[ad_1]

पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने परमंदापुर गांव लगाई चौपाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में आराजी लाइन विकासखंड के परमंदापुर स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को सुबह आयोजित जन चौपाल में पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने सुनी समस्याएं। इस दौरान उन्होंने वृद्धा पेंशन के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामीणों से प्राप्त किया। साथ ही साथ पात्रता के बावजूद भी वृद्धा विधवा पेंशन न पाने वाले लाभार्थियों से सीधी वार्ता कर पेंशन में आने वाली समस्याओ का तत्काल निस्तारण करने का आदेश सीडीओ को दिया।
वहीं, ग्रामीणों से किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिसको लेकर गांव के भाईलाल एवं रामराज यादव ने किसान सम्मान निधि योजना का पैसा न मिलने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने संबंधित लेखपाल को जांच कर समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिए। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि देश और प्रदेश की सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर रखकर के दरवाजे पर जाकर निस्तारित करने के लिए कटिबद्ध हैं।
[ad_2]
Source link