Varanasi: फरवरी में काशी पहुंचे दो लाख विदेशी सैलानी, गंगा में सैर और आरती का बढ़ा क्रेज

[ad_1]

Ganga Aarti and Banaras visit craze in foreign tourists increased in Varanasi

varanasi ghat
– फोटो : istock

विस्तार


काशी में विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एलआईयू (लोकल इंटेलीजेंस यूनिट) से मिले आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में करीब दो लाख विदेशी पर्यटकों ने बाबतपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी है। कोविड के बाद पहली बार विदेशी पर्यटकों की संख्या इस आंकड़े तक पहुंची है।

पर्यटन विभाग के मुताबिक जी-20 और संघाई सहयोग संगठन की सफल बैठक ने पूरी दुनिया का ध्यान काशी की ओर खींचा है। काशी संघाई सहयोग संगठन की दो वर्ष तक सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी रजी है। अधिकारियों के मुताबिक काशी आ रहे पर्यटकों में सर्वाधिक संख्या यूएसए, कनाडा, यूके ओर स्पेन के पर्यटकों की है।

काशी आ रहे पर्यटकों की पहली प्राथमिकता सारनाथ और गंगा आरती है। पर्यटकों की प्राथमिकता सूची में काशी विश्वनाथ धाम भी शामिल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *