Varanasi: फॉरेक्स ट्रेडिंग करने वाले बनारस के हवाला कारोबारियों पर ED की ‘टेढ़ी नजर’, पुलिस और STF भी सतर्क

[ad_1]

ED will call hawala traders of varanasi to Prayagraj who doing forex trading

ईडी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

 टूर एंड ट्रैवल्स की आड़ में गैरकानूनी तरीके से फॉरेक्स ट्रेडिंग करने वाले बनारस के दो हवाला कारोबारियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही नोटिस जारी करेगा। साथ ही पूछताछ के लिए प्रयागराज बुलाएगा। इस सिंडिकेट में शामिल अन्य हवाला कारोबारी भी जांच की जद में आएंगे।

शहर में गैरकानूनी तरीके से फॉरेक्स ट्रेडिंग की सूचना पर कमिश्नरेट की पुलिस के साथ ही एसटीएफ की वाराणसी इकाई भी सतर्क हो गई है। पुलिस और एसटीएफ अपने-अपने स्तर पर हवाला कारोबारियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।

50 करोड़ रुपये के गैरकानूनी लेनदेन का हुआ था खुलासा

पटना के होटल कारोबारी के 50 करोड़ रुपये के गैरकानूनी लेनदेन में वाराणसी निवासी दो हवाला कारोबारियों और उनके सहयोगियों की अहम भूमिका सामने आई थी। ईडी ने हाल के दिनों में दोनों कारोबारियों के वाराणसी स्थित अलग-अलग ठिकानों को खंगाला था।

ये भी पढ़ें: आकांक्षा दुबे की मां को अनहोनी की आशंका, कहा- कुछ हुआ तो समर सिंह और संजय होंगे जिम्मेदार

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *