[ad_1]

सिगरा क्षेत्र में बिजली पोल से लटका कर्मचारी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिजली की चपेट में आने से फॉल्ट ठीक करने सारनाथ के अनमोल नगर गए संविदा कर्मी लाइनमैन शिवप्रकाश पाल (25) की मौत हो गई, जबकि सिगरा में दूसरा संविदा कर्मी झुलस गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद विद्युत मजदूर पंचायत के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस घटना से नाराज कर्मचारियों ने सारनाथ और सिगरा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी। इससे तीन हजार घरों की बिजली गुल रही। पेयजल का संकट हो गया।
नाराज कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम के बाद संविदा कर्मी लाइनमैन का शव अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर सिगरा में रखकर विरोध प्रदर्शन किया। देर शाम अवर अभियंता (वितरण) कुंदन सिंह को निलंबित कर दिया गया। साथ ही मतृक की मां के बैंक खाते में पांच लाख रुपये जमा करा दिए गए।
एमडी कार्यालय तक पहुंचा मामला तो हुई त्वरित कार्रवाई
इसके बाद कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ और आंदोलन वापस लेने को तैयार हो गए। लाइनमैन की मौत और कर्मचारियों के आंदोलन का मामला एमडी कार्यालय तक पहुंचा था। इसी का नतीजा रहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई हुई है।
[ad_2]
Source link