[ad_1]

काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर शालीन भनोट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ के फाइनलिस्ट में से एक शालीन भनोट ने गुरुवार को काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। बाबा दरबार में दर्शन पूजन के बाद अन्य विग्रहों पर भी मत्था टेका। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता देख अभिभूत हो गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज बाबा का दर्शन कर धन्य हो गया। मैंने उनकी पूजा कर एक अर्जी लगाई है। उन्होंने कहा कि ‘बिग बॉस’ शो के कारण मेरी पहचान बनी है। जिसे विश्व ने प्यार दिया उसे तो विश्वनाथ दरबार आना ही था।
शालीन भनोट कहा कि अब विश्वनाथ धाम बहुत भव्य हो गया है। गंगा द्वार ललिता घाट पर सेल्फी के लिए शालीन भनोट के फैंस में होड़ मच गई। फैंस के साथ शालीन भनोट ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में भी रोज प्रार्थना करता था कि यहां से बाहर होते सबसे पहले बाबा की नगरी काशी जाकर बाबा दरबार में हाजिरी लगाउंगा। आज मेरी मनोकामना पूरी हुई।
उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में रहना एक टास्क था। सलमान खान की डांट पर कहा की वो उनका प्यार था। सलमान और शाहरुख सर की डांट मेरे लिए प्यार है और बड़ी सीख है। बिग बॉस में भाग लेने से हमें काफी सीख मिली। बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन के बारे में कहा की जो जीता है वह उसका हकदार है।
[ad_2]
Source link