[ad_1]

वाराणसी पहुंचे अनिल राजभर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रविवार को वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे। बिजली कर्मियों की हड़ताल को लेकर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि न्यायालय ने भी कहा है कि यह हड़ताल कहीं से जायज नहीं है। विद्युत आपूर्ति को जानबूझकर बाधित करने वाले लोग राष्ट्रद्रोह जैसा पाप कर रहे हैं। बिजली आपूर्ति को बाधित करना कहीं से जायज नहीं है।
आम जनता को परेशान करना कहीं से क्षम्य नहीं है। विपक्ष के लोग और उकसाने का काम कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियों और उनकी विचारधारा से जुड़े लोग बिजली कर्मियों को आगे करके आंदोलन करा रहे हैं। अनिल राजभर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। अखिलेश के कोलकाता दौरे को लेकर बोले – 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था, लेकिन उसका नतीजा जनता के सामने है। पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता। आम जनता का समर्थन पीएम मोदी के साथ बना है।
[ad_2]
Source link