[ad_1]

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सात छात्रों के खिलाफ लंका थाने में बलवा सहित अन्य आरोपों में शुक्रवार की देर मुकदमा दर्ज किया गया। यह कार्रवाई विधि संकाय के प्रमुख प्रो. अजय कुमार की तहरीर के आधार पर की गई है।
प्रो. अजय कुमार के अनुसार विधि संकाय के छात्र संतोष कुमार त्रिपाठी व विवेक कुमार तिवारी और अन्य संकायों के छात्र दर्शित पांडेय, श्वेतम उपाध्याय, रौनक मिश्र, अंकित पाल व गौरव ने बीते दिनों बीएचयू का मेन गेट बंद कर दिया था। गेट बंद करने के साथ ही सातों छात्रों ने शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी।
इसके बाद विधि संकाय में उपद्रव और नारेबाजी करते हुए कक्षाएं बंद करा दी थी। इसके अलावा विधि संकाय के ग्रंथालय के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर उनके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की धमकी दी थी। इस संबंध में लंका थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर की ओर से आए प्रार्थना पत्र के आधार पर सात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link