[ad_1]

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप की घटना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप बेटी को उसके दोस्त के साथ देख कर आगबबूला हुए पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। समीप ही मौजूद पुलिस कर्मियों ने फायरिंग करने के आरोपी को पकड़ लिया। फायरिंग करने के आरोपी की पहचान नेवादा सुंदरपुर में रहने वाले और बलिया जिले के रसड़ा थाना के जेवनिया के मूल निवासी सुधीर कुमार सिंह के तौर पर हुई है।
सुधीर की लाइसेंसी रिवॉल्वर और पांच कारतूस पुलिस ने जब्त कर लिया है। लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि सुधीर कुमार सिंह की पुत्री बुधवार को अपने घर से कहीं गई थी। सुधीर अपनी बेटी को खोज रहा था, लेकिन उसका पता नहीं लग पा रहा था।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप सुधीर ने अपनी पुत्री को उसके दोस्त को देखा तो वह आगबबूला हो उठा और उसने अपने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दी। संयोग अच्छा था कि असलहे से निकली गोली से कोई हताहत नहीं हुआ। गोली चलने की सूचना से लोग सहम उठे।
ये भी पढ़ें: बिहार की गायिका के साथ बनारस में दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, पीड़िता बोली- प्यार के नाम पर धोखा
[ad_2]
Source link