[ad_1]

boat
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के सामने शुक्रवार की अपराह्न बजड़ा पर डीजे बजाना महंगा पड़ गया। तीन बजड़ों को एक साथ रस्सी से बांधकर डीजे बजाने पर नाविकों और बजड़ा मालिक के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। बजड़ा को पुलिस ने सीज कर दिया।
चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के अनुसार अपराह्न के समय मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा में तीन बजड़े जो आपस में रस्सियों से जुड़े हुए थे और जिन पर लगभग 100 लोग सवार थे। बजड़े पर दो डीजे साउंड एम्प्लीफायर लगाकर तेज आवाज में गाना बजाकर सभी डांस कर रहे थे। सूचना पाकर पहुंचने पर तीन बजड़े को सीज किया गया। बजड़े का लाइसेंस रद्द कराने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई। नाविक राकेश साहनी निवासी त्रिलोचन, प्रह्लाद घाट निवासी बाबू, सुजाबाद पड़ाव का रहने वाला अंकुर और सराय मोहान निवासी राम विलास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link