[ad_1]
विस्तार
नई दिल्ली उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर युवती को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव डालने के आरोप में कॉन्वेंट स्कूल के एक शिक्षक को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान टड़िया, वाराणसी निवासी सुजीत कुमार (27) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व सिमकार्ड बरामद कर लिया है। दरअसल, आरोपी ने युवती की बेहद पर्सनल रिपोर्ट एक दोस्त के जरिये प्राप्त कर ली थी। इसके आधार पर आरोपी युवती से उसकी अश्लील तस्वीरें मांगने के अलावा संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।
आरोपी का पिता बैंक में अधिकारी
ऐसा नहीं करने पर आरोपी रिपोर्ट को उसके माता-पिता को शेयर करने के अलावा सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी बीटेक है और वाराणसी के एक नामी स्कूल में गणित का शिक्षक है। उसके पिता वाराणसी में ही एक बैंक में अधिकारी हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें: बेटी को उसके दोस्त के साथ देख पिता ने खोया आपा, सरेराह किया ऐसा काम, लोग सहम उठे
[ad_2]
Source link