[ad_1]

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में राधामोहन सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर हमेशा ये आरोप लगते रहे हैं कि वे सत्ताधारी पार्टी के लिए काम करती रही हैं। विपक्ष ने उनकी जांच को हमेशा राजनीति से प्रेरित बताया है। हाल के दिनों में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का विरोध करने वालों को सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने आड़े हाथों लिया है।
रविवार को वाराणसी में उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई की छापेमारी का विरोध वो लोग कर रहे हैं जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। बिना किसी का भी नाम लिए कहा कि जिन लोगों ने छापेमारी के खिलाफ हस्ताक्षर किया है वह किसी ना किसी भ्रष्टाचार में आरोपी है।
राधामोहन सिंह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की दो दिवसीय (11-12 मार्च) प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन समारोह में भाग लेने पहुंचे हैं। बैठक से इतर मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा।
[ad_2]
Source link