Varanasi: मणिकर्णिका चक्रपुष्करणी कुंड पर स्नान को लगा मेला, चार धाम के पुण्य की कामना से लगाई आस्था की डुबकी

[ad_1]

Chakrapushkarni teerth snan in varanasi at manikarnika Ghat

चक्रपुष्करणी कुंड में स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चार धाम की यात्रा का पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालुओं ने सोमवार दोपहर वाराणसी के मणिकर्णिका स्थित चक्रपुष्करणी तीर्थ में आस्था की डुबकी लगाई। पुण्य की कामना से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मध्याह्न मुहूर्त में स्नान किया। माता मणिकर्णिका से अखंड, सुख, सौभाग्य की कामना की और पूरा कुंड परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।

सोमवार को मणिकर्णिका तीर्थ स्थित चक्र पुष्करणी कुंड पर स्नान की परंपरा का निर्वहन किया गया। पापों से मुक्ति व पुण्य फल की कामना से श्रद्धालुओं ने कुंड में डुबकी लगाई। मां मणिकर्णिका के श्रृंगार के बाद पुजारी परिवार ने माता का विशेष स्नान-अनुष्ठान के बाद विधि-विधान से श्रृंगार किया।

डमरू निनाद से माता के चरणों में श्रद्धा

माता की शोभायात्रा निकाली गई और प्रतिमा कुंड तक गई। मां मणिकर्णिका के विग्रह को चक्रपुष्करणी कुंड के मध्य विराजमान कराई गई। माता को स्नान कराने के बाद दोपहर 12:30 बजे प्रधान पुजारी जयेंद्र नाथ दुबे बब्बू महाराज ने मां मणिकर्णिका की आरती उतारी और विधि विधान से पूजन किया।

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी से जुड़े प्रकरण की तीन मई को होगी सुनवाई, 7 मामलों की सुनवाई एक साथ किए जाने की है मांग

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *