Varanasi: मैस्टिक असफाल्ट तकनीक से होगी फ्लाईओवर की मरम्मत, बारिश के पानी से सड़क को नहीं पहुंचेगा नुकसान

[ad_1]

Flyover will be repaired in Varanasi with mastic asphalt technology

varanasi news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोक निर्माण विभाग शहर में स्थित तीन फ्लाइओवर की मरम्मत अमेरिका की मैस्टिक असफाल्ट तकनीक से कराएगा। इसकी खासियत यह है कि सड़क की सतह आम सड़कों से मोटी होगी। बारिश के पानी से सड़क को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ सड़कों पर फिसलन नहीं होगी। इसकी मियाद भी 10 साल से ज्यादा रहेगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से पांडेयपुर, ककरमत्ता और आशापुर फ्लाईओवर की मरम्मत कराई जाएगी। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा।

मैस्टिक असफाल्ट तकनीक से बनी सड़क की सतह में छोटे-छोटे दाने होते हैं, जो इस सड़क को टूटने नहीं देते हैं। सड़क बनाने में स्टोन चिप्स, प्लास्टिक, क्रशर, गद्देदार परत सहित अन्य सामान का प्रयोग होता है। इससे सड़क कई साल चलती हैं। अच्छी तकनीक और सड़कों की लाइफ अधिक होने के कारण पीडब्ल्यूडी भी तकनीक को अपना रहा है। अधिकारियों के मुताबिक सीसी रोड पर पहले जाली लगाई जाती है। फिर उसके ऊपर बिटमिन या डामर और उसके ऊपर मैस्टिक डाला जाता है। सड़क को कहीं से भी तोड़कर पहले जैसा बनाया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *