Varanasi: मौसम की खराबी के कारण पांच विमान डायवर्ट, चार विमान घंटों काटते रहे हवा में चक्कर

[ad_1]

एयर इंडिया

एयर इंडिया
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

सर्दी और कोहरे का असर आम आदमी पर ही नहीं रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण बड़े पैमाने पर उड़ान सेवाएं प्रभावित हैं।   रविवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने वाले पांच विमानों को डायवर्ट किया गया। वहीं चार विमान घंटों हवा में चक्कर काटने के बाद उतरे। विमानों को अलग-अलग शहरों लखनऊ, कोलकाता, रांची के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

अन्य शहरों से वाराणसी एयरपोर्ट परीक्षेत्र में पहुंचे विमानों को रनवे पर उतरने के बजाय हवा में ही कई चक्कर काटने पड़ गए। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से उड़ान भरकर अपने निर्धारित समय पर वाराणसी पहुंचे चार विमान घंटों हवा में ही चक्कर काटते रहे। तय समय से काफी देरी के बाद लैंडिंग हुई। खराब मौसम का आलम यह रहा कि दोपहर तक कोई भी विमान एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। दोपहर के बाद विमानों के उतरने का सिलसिला जारी हुआ।

इन विमानों को किया डायवर्ट
इंडिगो का विमान 6ई 6543 मुंबई से चलकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे पहुंचा। यहां दृश्यता कम होने के कारण विमान को लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इसी प्रकार इंडिगो का विमान 6ई 915 हैदराबाद से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 11:20 बजे पहुंचा। इस डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट भेजा गया।

इंडिगो का विमान 6ई  897 बैंगलोर एयरपोर्ट से उड़ान भर कर वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर 2:30 बजे पहुंचा। इसे डायवर्ट कर लखनऊ एयरपोर्ट भेजा गया। वहीं, इंडिगो का विमान 6ई 6361 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 12:20 बजे पहुंचा। इस भी डायवर्ट कर लखनऊ के लिए भेज दिया गया।

गो एयरवेज का विमान जी8 381 मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 11:20 बजे पहुंचा। दृश्यता कम होने के कारण डायवर्ट होकर रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।
 

गो एयरवेज का विमान जी8 184 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 12 बजे पहुंचता है। आज मौसम की खराबी के कारण ढाई घंटे विलंब से ढाई बजे पहुंचा। ठीक इसी तरह एयर इंडिया का विमान एआई 695 मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 12:40 बजे पहुंचता है। आज विलंब से 2:40 बजे पहुंचा। 

एयर इंडिया का विमान एआई 406 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 1:20 बजे पहुंचता है लेकिन विलंब से 2:25 बजे पहुंचा। इंडिगो का विमान 6ई 822 कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 1:30 बजे पहुंचता है। विलंब से 2:14 बजे पहुंचा।

विस्तार

सर्दी और कोहरे का असर आम आदमी पर ही नहीं रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण बड़े पैमाने पर उड़ान सेवाएं प्रभावित हैं।   रविवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने वाले पांच विमानों को डायवर्ट किया गया। वहीं चार विमान घंटों हवा में चक्कर काटने के बाद उतरे। विमानों को अलग-अलग शहरों लखनऊ, कोलकाता, रांची के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

अन्य शहरों से वाराणसी एयरपोर्ट परीक्षेत्र में पहुंचे विमानों को रनवे पर उतरने के बजाय हवा में ही कई चक्कर काटने पड़ गए। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से उड़ान भरकर अपने निर्धारित समय पर वाराणसी पहुंचे चार विमान घंटों हवा में ही चक्कर काटते रहे। तय समय से काफी देरी के बाद लैंडिंग हुई। खराब मौसम का आलम यह रहा कि दोपहर तक कोई भी विमान एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। दोपहर के बाद विमानों के उतरने का सिलसिला जारी हुआ।

इन विमानों को किया डायवर्ट

इंडिगो का विमान 6ई 6543 मुंबई से चलकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे पहुंचा। यहां दृश्यता कम होने के कारण विमान को लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इसी प्रकार इंडिगो का विमान 6ई 915 हैदराबाद से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 11:20 बजे पहुंचा। इस डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट भेजा गया।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *