Varanasi: रथ पर सवार होकर काशी आएगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, यहां से प्रयागराज रवाना होगी यात्रा

[ad_1]

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रथ पर सवार होकर स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा काशी आएगी। राष्ट्रीय युवा दिवस पर लखनऊ से शुरू हुई स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 17 जनवरी को बनारस पहुंचेगी। 18 जनवरी को काशी में भ्रमण के बाद यह संदेश यात्रा प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी। 

कन्याकुमारी स्थित स्वामी विवेकानंद केंद्र के 50 साल पूर्ण होने पर स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के उत्तर प्रदेश प्रांत शाखा की ओर से संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से 12 जनवरी से 23 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा निकाली जा रही है।

इन जिलों से गुजरेगी संदेश यात्रा

संदेश यात्रा के स्वागत समिति के सदस्य नित्यानंद राय एडवोकेट ने बताया कि 12 जनवरी को लखनऊ से शुरू हुई संदेश यात्रा बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, संत कबीरनगर, गोरखपुर, पडरौना, देवरिया, मऊ, गाजीपुर होते हुए काशी पहुंचेगी। 18 जनवरी को काशी से जौनपुर के लिए प्रस्थान करेगी, फिर भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव होते हुए 22 जनवरी को लखनऊ में समाप्त होगी। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *