पुलिस की गिरफ्त में बाइक लूटने के आरोपी – फोटो : अमर उजाला
बाइक लूटने के दो आरोपियों को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मंगलवार की रात रिंग रोड रजनहिया मार्ग से गिरफ्तार किया। कब्जे से लूट की बाइक बरामद हुई। एसीपी कैंट डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के अनुसार गिरफ्तार विशाल यादव निवासी रामनंदन पुरा, करीमुद्दीनपुर गाजीपुर और गाजीपुर करंडा के मोहपुर निवासी साहिल सिंह है।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह रिंग रोड से शहर आते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद गाजीपुर भाग जाते थे। 25 दिसंबर की रात भक्तिनगर निवासी सौरभ सिंह की बाइक रिंग रोड ऐढ़े से लूटकर फरार हुए थे। एसीपी के अनुसार विशाल के खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। महंगे शौक को पूरा करने के इरादे से दोनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। एंटी रोमियो ने शोहदे को किया गिरफ्तार अश्लील फब्तियां कसने के मामले में शोहदे को पुलिस ने चिलबिला गांव से गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि एंटी रोमियो प्रभारी भारती गुप्ता की टीम ने आरोपी समरजीत को गिरफ्तार किया। कुछ छात्राओं ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
बसनी गांव में जमीन की पैमाइश के दौरान राजस्व टीम को धमकी देने के मामले में मंगलवार की रात एक नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। लेखपाल अनुपम आनंद का आरोप है कि बसनी गांव में कूड़ा घर बनाने के लिए जमीन की पैमाइश की गई। जमीन के अधिकांश हिस्सों में अवैध कब्जा है। गांव के दिलीप राजभर ने इस जमीन पर खेती की है।
नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव, राजस्व निरीक्षक रविन्द्र सिंह अन्य कर्मियों की मौजूदगी में पैमाइश के दौरान जमीन मुक्त करने का आदेश दिया। इसके बाद कब्जाधारक और उसके परिजनों की ओर से मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई।
हरियाणा के कपूरथला में विवाहिता को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने मंगलवार रात शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की पुलिस जांच कर रही है। पंचकोशी रोड अष्टभुजी कालोनी निवासी अनिल कुमार के अनुसार उसकी पत्नी 18 दिसंबर से ही लापता है।
खोजबीन के बाद पता चला कि कपूरथला हरियाणा निवासी संजय ने पत्नी को बहकाया और कपूरथला में ले जाकर बंधक बना लिया है उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने के बाद शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी के अनुसार उप निरीक्षक कालीद्दीन को विवेचना अधिकारी बनाया गया है।
विस्तार
बाइक लूटने के दो आरोपियों को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मंगलवार की रात रिंग रोड रजनहिया मार्ग से गिरफ्तार किया। कब्जे से लूट की बाइक बरामद हुई। एसीपी कैंट डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के अनुसार गिरफ्तार विशाल यादव निवासी रामनंदन पुरा, करीमुद्दीनपुर गाजीपुर और गाजीपुर करंडा के मोहपुर निवासी साहिल सिंह है।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह रिंग रोड से शहर आते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद गाजीपुर भाग जाते थे। 25 दिसंबर की रात भक्तिनगर निवासी सौरभ सिंह की बाइक रिंग रोड ऐढ़े से लूटकर फरार हुए थे। एसीपी के अनुसार विशाल के खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। महंगे शौक को पूरा करने के इरादे से दोनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
एंटी रोमियो ने शोहदे को किया गिरफ्तार
अश्लील फब्तियां कसने के मामले में शोहदे को पुलिस ने चिलबिला गांव से गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि एंटी रोमियो प्रभारी भारती गुप्ता की टीम ने आरोपी समरजीत को गिरफ्तार किया। कुछ छात्राओं ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।