लघु उद्योग भारती ने 500 करोड़ रुपये निवेश का दिया प्रस्ताव – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लघु उद्योग भारती काशी प्रांत संगठन ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए शुक्रवार को जिला उद्योग कार्यालय में 500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया। इस पहल की उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा ने सराहना की है। संगठन के अध्यक्ष राजेश सिंह का कहना है कि फरवरी तक एक हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन फरवरी 2023 में होगा। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अब लघु उद्योग भारती भी निवेश बढ़ाने के लिए आगे आया है। अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
संगठन इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद कर रहा है। पूर्वांचल में ज्यादा निवेश और युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है। उपाध्यक्ष ज्योति शंकर ने कहा कि वर्षों से निरस्त औद्योगिक भूमि को अगर फिर से आवंटित कर दिया जाए तो उद्यमी 100 करोड़ से अधिक निवेश करेंगे।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इस निवेश को मिलाकर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेश के लिए विभाग को अब तक दो हजार करोड़ के प्रस्ताव मिल चुके हैं। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सभी छोटे बड़ेे उद्यमियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। समिट को दृष्टिगत एमएसएमई पॉलिसी में पहली बार कैपिटल सब्सिडी व व्यापार के लिए लिए गए ऋण के ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। रस्तोगी आदि सदस्य मौजूद रहे।
वाराणसी में जिस गति से निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं, उससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि निर्धारित समय से पूर्व लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इस मौके पर सर्वेश श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, नयन गुप्ता, राजकुमार
विस्तार
लघु उद्योग भारती काशी प्रांत संगठन ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए शुक्रवार को जिला उद्योग कार्यालय में 500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया। इस पहल की उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा ने सराहना की है। संगठन के अध्यक्ष राजेश सिंह का कहना है कि फरवरी तक एक हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन फरवरी 2023 में होगा। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अब लघु उद्योग भारती भी निवेश बढ़ाने के लिए आगे आया है। अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
संगठन इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद कर रहा है। पूर्वांचल में ज्यादा निवेश और युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है। उपाध्यक्ष ज्योति शंकर ने कहा कि वर्षों से निरस्त औद्योगिक भूमि को अगर फिर से आवंटित कर दिया जाए तो उद्यमी 100 करोड़ से अधिक निवेश करेंगे।