[ad_1]

वाराणसी में यूपी की राज्यपाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचीं राज्यपाल ने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर विकास के लिए सेवापुरी, आराजीलाइन, काशी विद्यापीठ ब्लॉक में सामग्री किट बांटे। उन्होंने नंदघर में बच्चोंं के बीच फल बांटे। राज्यपाल ने बच्चों से कविताएं सुनीं। ग्राम प्रधानों को भी आंगनबाड़ी पर बनने वाले व्यंजनों को खाने को कहा ताकि क्वालिटी को बनाया रखा जा सके। कार्यक्रम में राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मां यशोदा का दर्जा दिया।
राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को और बेहतर बनाया जाएगा। इससे बच्चों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। बच्चों को मनोरंजन के अधिक अवसर मिलेंगे। इससे उनके खेलने, सीखने तथा शारीरिक क्षमता का अधिक विकास हो सकेगा। बच्चों को खेलते हुए देखकर अलग ही आनंद की प्राप्ति होती है।
राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर अच्छा खाना व पोषण युक्त आहार की बात कही। आंगनबाड़ी समूह को एक परिवार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 21 साल से बिना छुट्टी लिए देश की सेवा कर रहे हैं। उसी प्रकार आप सभी भी अपने कार्यों को अच्छे से करें। बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं और सिखाएं। राज्यपाल ने पोषण वाटिका की भी तारीफ की।
[ad_2]
Source link