Varanasi: वृद्ध की कुएं में गिरकर मौत, घर पर नहीं बना था शौचालय, 80 साल पुराना जर्जर था कुआं

[ad_1]

Old man died after falling into the well, toilet was not built at home, 80 year old dilapidated well

वृद्ध की कुएं में गिरकर मौत,
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी में दानगंज 80 साल पुराना खुला जर्जर कुआं और घर में शौचालय ना होने से 85 वर्षीय वृद्ध की कुएं में गिरकर मौत हो गई। वृद्ध व्यक्ति खुले में शौच को गया था। चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर में गुरुवार की दोपहर ग्यारह बजे दिन में घर से खाना खाकर खुले में शौच के लिए निकले नंदलाल तिवारी (85 वर्ष) की जर्जर कुएं में गिरकर मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें- Sonebhadra: वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार पिता और दो बच्चों की मौत, पत्नी समेत दो घायल

घर से निकले वृद्ध की घर वापसी ना होने पर घर के लोगों ने नंदलाल तिवारी की खोजबीन की। नंदलाल का तीसरे नंबर का पुत्र मिंटू तिवारी शहर में काम करता है। रात्रि नौ बजे घर पहुंचा तो पता चला कि पिताजी खाना खाकर घर से शौच को गए थे। लेकिन वापस नहीं आए मिंटू तिवारी ने बताया कि पहले आसपास लोगों से जानकारी ली गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। घर के पश्चिम तरफ 80 साल पुराना जर्जर कुआं था जो घेरा नहीं गया था।उसी में उनका शव दिखाई पड़ा सूचना पर पुलिस को बुलाया गया बताया कि घर में शौचालय नहीं था। सरकारी पैसा नहीं मिल पाया था गरीबी की वजह से शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया था। नंदलाल तिवारी के 3 पुत्र और दो पुत्रियां थी दो पुत्रों की मौत हो चुकी है

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *