Varanasi: शास्त्रीय गायिका सुचरिता के घर से दिनदहाड़े 50 लाख की चोरी, पॉश कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

[ad_1]

Theft of lakhs in daylight from classical singer Sucharita gupta house in varanasi

शास्त्रीय गायिका सुचरिता गुप्ता के घर में चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के पॉश इलाके में से एक गांधी नगर कॉलोनी में रहने वाली उपशास्त्रीय गायिका सुचरिता गुप्ता के मकान से चोर शुक्रवार को दिनदहाड़े 50 लाख रुपये मूल्य के गहने और कीमती सामान चुरा ले गए। चोरी के बाद गायिका के घर के मुख्य द्वार पर ताले के बगैर ही कुंडी लगाकर छोड़ दिया गया। चोरी की सूचना मिलते ही सिगरा थाने के पुलिस कर्मियों के हांथ-पांव फूल गए।

आनन-फानन फॉरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड गांधी नगर पार्क तक गया, फिर लौट आया। पुलिस चोरों की तलाश में लगी है, लेकिन अभी तक हाथ खाली है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हाल के वर्षों में यह किसी के घर से अब तक की सबसे बड़ी सोने-डायमंड के गहनों की चोरी बताई जा रही है।

सुबह 10 से दोपहर दो बजे के बीच की घटना

उपशास्त्रीय गायिका शहर के डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल में पढ़ाती हैं। उनके पति रविंद्र कुमार गुप्ता निजी फर्म में अकाउंटेंट हैं। गायिका ने सिगरा पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक, वह शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे घर से निकली थीं। इसके बाद पति घर से निकले। दोपहर लगभग 2:30 बजे ड्राइवर घर आया। उसे कार का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाना था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *