Varanasi: संसद की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उठाए सवाल, बोले- गिरफ्तार किए जाएं भाजपा सांसद

[ad_1]

Parliament incident Congress leader Ajay Rai said BJP MP Pratap Simha should be arrested and case of treason a

अजय राय (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान घटना निंदनीय है। प्रारंभिक जांच में भाजपा के मैसूर सांसद प्रताप सिम्हा के लेटर पैड पर विजिटर पास मिलने की बात सामने आई है। ऐस में सांसद पर कार्रवाई में इतना विलंब क्यों हो रहा है? उक्त सांसद पर कब कार्रवाई की जाएगी। कोई कांग्रेसी सांसद होता तो अभी तक आप पूरे देश और दुनिया में कोहराम मचा चुके होते।

देश का कानून भाजपा और अन्य लोगों के लिए अलग-अलग

गुरुवार को बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी कांग्रेस सांसद के लेटर पैड पर विजिटर पास जारी हुआ होता तो अब तक सत्ताधारी दल उसका पाकिस्तानी कनेक्शन भी निकाल चुका होता। ऐसे में उनकी सदस्यता रद्द करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। जाहिर सी बात है कि इतनी बड़ी लोकसभा हाई सिक्योरिटी के साथ बनाई गई और अंदर बैठने वाले व्यक्ति ही ऐसे लोगों का पास बनवा रहे हैं। अभी तक भाजपा सांसद के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, तो क्या देश का कानून भाजपा के लोगों के लिए और अन्य लोगों के लिए अलग-अलग है। 

भाजपा सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग

अजय राय ने मांग की है कि भाजपा सांसद प्रीतम सिम्हा की सदस्यता रद्द करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। सांसद सीधे-सीधे दोषी हैं जिन्होंने उन्हें पास मुहैया करवाया है। वहीं रही बात सुरक्षा चेक से स्मोक बम और माचिस लेकर लोकसभा में घुसना यह भी बड़ी चूक है। लोकसभा में कुछ भी ले जाना इतना आसान नहीं है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *