[ad_1]

साड़ी कारोबारी की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भेलूपुर के साड़ी कारोबारी महमूद आलम (50) की अगवा कर हत्या कर दी गई। शव चुनार पुल के पास गंगा में फेंका गया। निजी बैंक की एजेंट, उसके पति समेत पांच आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौक में गद्दीदार के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने ही इस पूरे घटनाक्रम की साजिश रची है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। जहां से सभी को जेल भेजा जा रहा है।
लाइफ बीमा के बहाने साड़ी कारोबारी को जाल में फंसाया गया। पांडेयपुर की रहने वाली महिला एजेंट, उसका पति, ससुर, देवर और मऊ के घोसी निवासी साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 30 लाख रूपये के लिए कारोबारी को अगवा किया गया था। 20 लाख रुपए पर सौदा तय हुआ। व्यापारी के पास से दो लाख रुपए आरोपियों ने निकाला और शेष रकम के लिए दबाव बनाया गया।
आरोपियों ने बताया कि भय के चलते कारोबारी को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाया गया और फिर दुपट्टे और तार से गला कसकर हत्या की गई।
शव को चुनार पुल के पास गंगा में फेंका गया। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। उधर इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
[ad_2]
Source link