[ad_1]

साकेंतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
वाराणसी के सीएचसी गंगापुर में कार्यरत फार्मासिस्ट राकेश कुमार पर अवैध वसूली की शिकायत सही मिलने पर तबादला कर दिया गया। साथ ही सीएमओ ने निलंबन की संस्तुति की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर पर तैनात फार्मासिस्ट राकेश कुमार पर निशुल्क योजनाओं के अंत के बदले तीन से पांच हजार तक धनराशि की मांग की शिकायत की गई थी।
शिकायत प्राप्त होने के बाद सीएमओ ने जांच कमेटी गठित की थी। समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद फार्मासिस्ट राकेश कुमार को सीएचसी गंगापुर से तत्काल प्रभाव से सीएचसी आराजी लाइन नियुक्त कर दिया गया। साथ ही निलंबित करने के लिए महानिदेशक को पत्र भेजा हैं।
सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का संचालन किया जाता है जिसके साथ सभी सेवाएं निशुल्क हैं। फार्मासिस्ट द्वारा अवैध धनराशि की मांग करने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए अधीक्षक को भी चेतावनी पत्र जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link