[ad_1]

बनारस
– फोटो : फाइल
विस्तार
चैत्र नवरात्र से पहले शहरवासियों को करीब 300 करोड़ रुपये की 35 परियोजनाओं की सौगात मिल सकती है। वाराणसी में निर्माणाधीन 35 परियोजनाएं मार्च में पूरी हो जाएंगी। पूरी होने वाली परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन शुरू करा दिया गया है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि होली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा तय हो सकता है और इसमें इन परियोजनाओं की सौगात काशी को मिल सकती है।
जनता की सहूलियतों से जुड़ी 184 करोड़ रुपये लागत की 17 परियोजनाएं फरवरी में पूरी हो गई हैं। इसके साथ ही 158 करोड़ रुपये लागत से 18 परियोजनाएं मार्च में पूरी हो जाएंगी। इन परियोजनाओं के साथ ही शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं के लिए भी विभागों से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। दरअसल, वाराणसी में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और हर महीने अलग अलग परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित हो सकता है। ऐसे में पूरी हो चुकी परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही नई सुविधाओं वाले प्रोजेक्ट के शिलान्यास की तैयारी शुरू कराई गई है।
[ad_2]
Source link