[ad_1]

छेड़छाड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गुरुवार रात हैदराबाद गेट के बाहर छेड़खानी की गई है। छात्रा की तहरीर पर चितईपुर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सीसी कैमरे में बाइक का नंबर कैद हो गया है। जल्द ही आरोपी को चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा।
पीड़िता आईआईटी छात्रा के अनुसार वह रात साढ़े आठ बजे परिसर से निकलकर हैदराबाद गेट के बाहर चाय की दुकान पर चाय पीने गई थी। चाय पीने के बाद परिसर के लिए लौटने लगी तो हैदराबाद गेट के बाहर ही मेडिकल स्टोर के पास बाइक सवार युवक आया और छेड़खानी की।
इस दौरान शोर मचाते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह बाइक से भाग निकला। पीड़िता के अनुसार इस घटना ने उसे विचलित कर दिया। चितईपुर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के अनुसार छात्रा की तहरीर के आधार पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया। सीसी कैमरे खंगालने के दौरान आरोपी युवक के बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर वाराणसी का ही सामने आया है। आरोपी को चिन्हित करते हुए उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। एक टीम गिरफ्तारी के लिए गठित की गई है।
[ad_2]
Source link