Varanasi: BHU कैंपस में एमएससी की छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट, मोबाइल और पर्स भी लेकर भागे बदमाश

[ad_1]

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में एमएससी की छात्रा के साथ छेड़खानी, मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर लंका पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। इधर, बीएचयू कैंपस में इस तरह की घटना के बाद से चर्चाओं का बाजार गरम है।

तहरीर के मुताबिक, एमएससी की छात्रा बीते चार जनवरी को अपने सहपाठी के साथ हॉस्टल की ओर आ रही थी। इस दौरान लक्ष्मण दास चौराहे के पास बाइक सवारों ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार छात्रा के साथ छेड़खानी और गालीगलौज करने लगे। आरोप है कि आगे बढ़ने पर वापस से फिर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया।

सहपाठी के साथ मारपीट की। उसका पर्स और मोबाइल लेकर बाइक सवार तीनों युवक फरार हो गए। काफी खोजबीन करने पर घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मोबाइल फेंका मिला। जबकि पर्स का कुछ बी पता नहीं चला। छात्रा के अनुसार पर्स में आठ हजार रुपए और जरूरी कागजात थे।

लंका इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के समय आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आरोपी को चिन्हित कर जल्द ही विधिक करवाई की जाएगी।

विस्तार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में एमएससी की छात्रा के साथ छेड़खानी, मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर लंका पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। इधर, बीएचयू कैंपस में इस तरह की घटना के बाद से चर्चाओं का बाजार गरम है।

तहरीर के मुताबिक, एमएससी की छात्रा बीते चार जनवरी को अपने सहपाठी के साथ हॉस्टल की ओर आ रही थी। इस दौरान लक्ष्मण दास चौराहे के पास बाइक सवारों ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार छात्रा के साथ छेड़खानी और गालीगलौज करने लगे। आरोप है कि आगे बढ़ने पर वापस से फिर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया।

सहपाठी के साथ मारपीट की। उसका पर्स और मोबाइल लेकर बाइक सवार तीनों युवक फरार हो गए। काफी खोजबीन करने पर घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मोबाइल फेंका मिला। जबकि पर्स का कुछ बी पता नहीं चला। छात्रा के अनुसार पर्स में आठ हजार रुपए और जरूरी कागजात थे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *