Varanasi Crime: ममेरे भाई के पास आए युवक ने फंदे से लटककर दी जान, वाराणसी घूमने के लिए आया था

[ad_1]

young man committed suicide by hanging who come to visit Varanasi

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग व मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी में ममेरे भाई के पास आए चंदौली निवासी युवक ने सोमवार की भोर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची लंका थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

यह है पूरा मामला

112 नंबर के पुलिस रिस्पांस व्हीकल को सोमवार की सुबह 5:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि काशीपुरम कॉलोनी में एक युवक दरवाजा बंद करके फंदा लगा लिया है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो युवक का शव फंदे से लटक रहा था। इसके शव को फंदे से नीचे उतारा गया। मौके पर मौजूद जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय अनूप यादव ने बताया कि मृतक का नाम गोलू यादव (25) है। वह चंदौली के बलुआ थाना के मटियार गांव का रहने वाला है। 

गोलू अविवाहित और दो भाइयों में छोटा था। वह सूरत रहकर काम करता था। गत चार दिनों से वह वाराणसी घूमने आया था और अपने ममेरे भाई अनूप यादव के पास ठहरा हुआ था। 

क्या कहते हैं अधिकारी

प्रभारी निरीक्षक लंका ने बताया कि युवक के आत्मघाती कदम की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। परिजन घर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *