Varanasi crime: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

[ad_1]

Varanasi crime: Married woman dies under suspicious circumstances, parents allege murder

Varanasi crime: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भेलूपुर थाना क्षेत्र जीवधिपुर मोहल्ले में रहने वाले मनीष शर्मा की पत्नी नेहा शर्मा 23 वर्षीय की बीती रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर इंस्पेक्टर भेलूपुर मौके पर पहुंचे। और छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस दौरान सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना रहा कि दहेज के लिए मार कर फांसी का रूप दिया गया है। सूचना दोपहर 12 बजे दिया गया। एसीपी भेलूपुर का कहना रहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किया जाएगा। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना के बऊली इलाके की रहने वाली नेहा की शादी तीन साल पहले बजरडीहा क्षेत्र के जीवधिपुर के रहने वाले मनीष से हुई थी। दोनों की दो साल की बेटी अवि है। परिजनों के मुताबिक सब कुछ ठीकठाक था। रात में 9 बजे नेहा घर पर बात भी की थी। जिसके बाद रात में बगल के कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी परिजनों के सुबह सोकर उठने के बाद हुई। मृतक का पति दवा कंपनी में एमआर का काम करता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *