Varanasi Crime: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के भूतपूर्व वीसी के बंद मकान में चोरी, रोशनदान से आए चोर

[ad_1]

Varanasi Crime: Theft in the closed house of former VC of Sampurnanand Sanskrit University

Varanasi Crime: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के भूतपूर्व वीसी के बंद मकान में चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


थाना क्षेत्र के किला मार्ग स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राजाराम शुक्ला के बंद मकान को चोरों ने खंगाल दिया। घर में रखे पीतल के बर्तन, तीन सिलिंडर और पूजा घर से चांदी के सामान समेट ले गए। सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मालवीय भवन बीएचयू के डायरेक्टर प्रो. राजाराम शुक्ला मकान पर कभी-कभी आते हैं। पड़ोसी डॉ. धनंजय तिवारी ने चोरी की सूचना उन्हें रात में दी थी।

पुलिस के अनुसार रोशनदान तोड़कर चोर अंदर घुसे और अंदर के कमरों का ताला तोड़कर सभी कमरों को खंगाला। पीड़ित प्रो. राजाराम शुक्ला के अनुसार रविवार की देर शाम उनके पड़ोसी डॉ. धनंजय तिवारी अपने छत पर टहल रहे थे, इस बीच उन्होंने मेरे मकान का दरवाजा खुला देखा तो फोन की। सुबह मकान पर पहुंचा तो देखा कि तीन सिलिंडर पीतल और तांबे के बर्तन के अलावा पूजा के लिए रखे चांदी का सामान चोरी हुए। वह लंबे समय से सुंदरपुर में मकान बनवा परिवार के साथ रहते हैं। रामनगर के मकान पर कभी-कभी आते हैं। पिछले 11 अगस्त को यहां आए हुए थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *