Varanasi Crime: सगाई के सात दिन बाद वरुणा नदी में उतराया मिला युवक का शव, पुल के नीचे खड़ी मिली साइकिल

[ad_1]

Seven days after the engagement, the dead body of a young man was found in the Varuna river

सगाई के सात दिन बाद वरुणा नदी में उतराया मिला युवक का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी में लोहता के कोरौत गांव के सामने सोमवार की सुबह युवक का शव वरुणा नदी में उतराया मिला। पिछले सोमवार को ही युवक की सगाई हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

यह भी पढ़ें- Varanasi Crime: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के भूतपूर्व वीसी के बंद मकान में चोरी, रोशनदान से आए चोर

मंगलपुर के रहने वाले सलाउद्दीन 19 वर्ष की 21 नवंबर को शादी तय थी और पिछले सोमवार को सगाई हुई थी। रविवार की सुबह सलाउद्दीन साइकिल लेकर कोरौत बाजार को निकला था। शाम तक नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। इस बीच सुबह में गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वरुणा नदी में सलाऊद्दीन का शव मिला है तो परिजनों में कोहराम मच गया। पिता सन्नौवर अली ने बताया कि सलाउद्दीन की साइकिल कोरौत पुल के नीचे खड़ी मिली। वह कैसे नदी में गया और उसकी मौत की जांच होनी चाहिए। पांच संतान में वह दूसरे नंबर का था। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इसके अलावा बाजार में लगे सीसी कैमरों को भी खंगलवाया जा रहा है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *