[ad_1]

टायर एजेंसी के मालिक राजीव कुमार आहूजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नदेसर स्थित अनंता कॉलोनी में टायर एजेंसी के मालिक राजीव कुमार आहूजा (46) ने शनिवार की रात फंदा लगाकर जान दे दी। रात में पत्नी से विवाद के बाद राजीव कुमार ने यह कदम उठाया। हालांकि खुदकुशी के पीछे आर्थिक तंगी की भी वजह सामने आ रही है। वह अनंता कॉलोनी समिति में उपाध्यक्ष थे।
यह है मामला
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित अनंता कॉलोनी निवासी राजीव कुमार आहूजा की नदेसर में टायर की एजेंसी है। रात 10 बजे राजीव की पत्नी विनिसा आहूजा से विवाद हो गया। इससे नाराज होकर पत्नी घर छोड़कर कहीं चली गई। कुछ देर बाद राजीव पत्नी को ढूंढने निकले, लेकिन पता नहीं चला। रात 11 बजे घर पहुंचे तो कमरे में बेटा और बेटी पढ़ाई कर रहे थे। राजीव ने बच्चों को दूसरे कमरे पढ़ने के लिए भेज दिया और कमरे को अंदर से बंद कर लिया। सुबह लगभग आठ बजे दुकान का कर्मचारी चाभी लेने के लिए पहुंचा तो राजीव का कमरा बंद था।
पिता रमेश चंद्र आहूजा ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन जवाब नहीं मिला। दुकान का कर्मचारी बगल के मकान से खिड़की में झांका तो राजीव फंदे पर लटके हुए थे। बड़े भाई डिंपल और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो पंखे की कुंडी में पत्नी के दुपट्टे के सहारे राजीव लटके हुए थे और बेड पर छोटा टेबल भी था।
कैंट पुलिस की पूछताछ में पिता रमेश चंद्र आहूजा ने बताया कि रात में पत्नी से विवाद हुआ था। 10 वर्ष का एक बेटा और 6 वर्ष की बेटी है। अनंता कालोनी समिति में उपाध्यक्ष था। कैंट एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौके पर पत्नी भी पहुंच गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link