Varanasi News: तीन दिन तक पकड़ते रहे, फिर भी पीएम फ्लीट के सामने आया कुत्ता

[ad_1]

the dog came front of PM Fleet in varanasi

काफिले के सामने कुत्ता।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर बीते तीन दिन तक नगर निगम ने पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया। इस दौरान 49 पशुओं को कांजी हाउस भी भेजा गया। बावजूद पीएम की फ्लीट में लंका चौराहे के पास एक कुत्ता आ गया, जिसकी वजह से उनके काफिले की गाड़ी की रफ्तार धीमी हो गई।

पिछले दिनों मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से हिदायत दी थी कि पीएम के कार्यक्रम में कोई पशु सड़क पर न आए। बावजूद काफिले के बीच कुत्ता आ गया। वहीं, निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि पीएम की फ्लीट में डॉग नहीं आया था। उनके आगमन के पूर्व आने वाली डमी फ्लीट के सामने आया था। हम लोगों का पूरा फोकस हेलीपैड और मूर्तियों के आसपास था, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई जानवर न आए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *