Varanasi Tent City: कल प्रशासन को हैंडओवर हो जाएगी टेंट सिटी, 13 को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण

[ad_1]

वाराणसी में उत्तर वाहिनी गंगा के पूर्वी के छोर पर बसाई जा रही टेंट सिटी में मेहमानों के स्वागत का खास इंतजाम किया गया है। टेंट सिटी पहुंचने वाले सैलानियों की आगवानी में बनारसी अंदाज में ढोल बजेगा। मंगलाचरण के साथ पर्यटकों की आरती उतारी जाएगी, फिर तिलक लगाकर उनका स्वागत होगा। पुष्पर्षा कर उन्हें विदा किया जाएगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली टेंट सिटी को मंगलवार को प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। प्रशासनिक टीम 10 जनवरी से टेंट सिटी का ट्रायल शुरू करेगी।

इसमें पेयजल, बिजली, सड़क, सीवर आदि जन सुविधाओं को परखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर के लिए गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे गंगा पार रेती पर बसाई गई टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे। 

टेंट सिटी में मेहमानों के लिए विशेष नावों का भी इंतजाम किया गया है। मेहमानों को काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती के लिए इन्हीं नावों से ले जाया जाएगा। ठंड का एहसास न हो इसके लिए बोन फायर का इंतजाम होगा। यहां होने वाला बोन फायर पेंगोंग लेक पर होने वाले आयोजनों की याद ताजा कराएगा। 

टेंट में ब्लोअर भी लगाए गए हैं। इको फ्रेंडली टेंट सिटी में पर्यटकों की सेहत का ध्यान रखा गया है। यहां योग व ध्यान केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। एक समय में कम से कम तीन सौ पर्यटक योग और ध्यान कर सकेंगे। 

टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी के प्रबंधक अमित गुप्ता ने कहा कि टेंट सिटी में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए बनारसी परंपरा का ख्याल रखा गया है। इसी आधार पर हम उन्हें अलग अहसास कराएंगे। 

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि 10 जनवरी से प्रशासन की टीम टेंट सिटी की सुविधाओं की समीक्षा करेगी। फाइनल टच के बाद जनसुविधाओं के लिए विकसित लाइन की जांच की जाएगी, ताकि किसी तरह की शिकायत नहीं आए। 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *