Vastu Tips: नवरात्रि में कन्या पूजन के समय रखें इन बातों का ध्यान, देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न

[ad_1]

Vastu Tips: नवरात्र के दौरान होने वाली पूजा में खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है. नवरात्रि 9 दिनों का होता है, सभी दिन की कोई न कोई विशेष पूजा विधि होती है. जिनमें कन्या पूजन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज हम आपको कन्या पूजन के बारे में कई बातों को बताएंगे जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी भी है.

कन्या पूजन में रखें इन बातों का ख्याल

कन्याओं को भोजन कराने की परंपरा नियासिन्धु और दुर्गाचरण पद्धति में बताया गया है. कुमारी भोजन (कन्या भोजन) करने के पांच प्रमुख क्रियाएं हैं जो बेहद खास हैं- सबसे पहले जो कन्याएं आयी हैं उनके हाथ-पैर धोकर उनके सिर पर टीका लगाएं, उनकी आरती करें, उन्हें खिलाएं, उन्हें दक्षिणा दें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. ध्यान रहे कि कन्याओं को पूर्व की ओर मुख करके अर्घ्य देना चाहिए और पद्य देना चाहिए, दक्षिण-पूर्व की ओर मुख करके निरंजन करना चाहिए और टीका उत्तर-पूर्व की ओर मुख करके करना चाहिए.

क्या मिलता है फल?

इसके साथ ही उन्हें मुख करके भोजन देना चाहिए, ऊपर की ओर देखकर दक्षिणा देनी चाहिए और पृथ्वी की ओर देखते हुए आशीर्वाद लेना उचित माना जाता है. इसमें ध्यान देने वाली बात है कि 2 साल से कम उम्र की कुवांरियों को पहले बैठाया जाए, फिर 3 साल की और फिर दूसरी लड़कियों को सीट दी जाानी चाहिए, जबकि कुश के आसन पर स्वयं बैठना चाहिए. नवमी के दिन जिस घर में कुंवारियां खुशी-खुशी भोजन करती हैं, उस घर में सकारात्मकता आती है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *