[ad_1]
सितंबर में क्रेटा की बिकी 12,717 यूनिट्स
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई ने सितंबर 2023 अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार क्रेटा की करीब 12,717 यूनिट्स की बिक्री की. क्रेटा की कीमत अपने ही ब्रांड की वेन्यू से 3 लाख रुपये कम है, लेकिन यह लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं, सितंबर 2023 में वेन्यू की 12,204 यूनिट्स बिकी हैं. क्रेटा की बिक्री महिंद्रा की लोकप्रिय स्कॉर्पियो एसयूवी से भी अधिक रही. पिछले महीने स्कॉर्पियो की कुल बिक्री 11,846 यूनिट्स थी. सेल्स लिस्ट में हुंडई वेन्यू नौवें स्थान पर है. वहीं मारुति की नई ग्रैंड विटारा, फ्रोंक्स और किआ सेल्टोस बिक्री के मामले में क्रेटा से पीछे रहीं.
[ad_2]
Source link