[ad_1]
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार की शाम पेट्रोल से भरा एक टैंकर खाई में गिर गया. टैंकर में हजारों लीटर पेट्रोल भरी हुई थी. घटना के बाद का वीडियो सामने आया है जिसमें आसपास के लोग टैंकर के पलटने के बाद पेट्रोल को बर्तनों में जमा करने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी घटना के खतरों के बीच लोग बैखोफ होकर पेट्रोल लूटने में लगे हैं. पुलिस ने ट्रक को निकालकर थाने में जमा कर दिया है. जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली इगलास के कस्बे के मंडी रोड के समीप हुई है.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमत से लोग काफी परेशान हैं. हालांकि खुले में या असुरक्षित बर्तन में पेट्रोल को जमा करना खतरनाक साबित हो सकता है. कई जगहों पर इस तरह के घटनाओं में भारी नुकसान देखा गया है. पिछले साल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला में भी पेट्रोल से भरी टैंकर पलट गया था जिसके बाद भी भारी संख्या में ग्रामीणों ने बोतल, कैन, मर्तबानों और पॉलिथिनों में भर-भरकर पेट्रोल को लूट लिया था.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link