[ad_1]
कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में हिमस्खलन हुआ है। इसके चलते एक स्कीयर की मौत हो गई, जबकि पांच को रेस्क्यू किया गया है। बचाव दल के प्रमुख मंजूर अहमद ने बताया कि गुरुवार दोपहर प्रसिद्ध स्की-गंतव्य गुलमर्ग में अफरवाट पीक पर खिलनमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक विदेशी स्कीयर की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को बचा लिया गया है। खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने कहा कि खेलो इंडिया के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। सभी प्रतियोगिताएं तय नियमावली के अनुसार चल रहे हैं।
[ad_2]
Source link