VIDEO: तीसरी क्लास के बच्चे का फिल्मी अंदाज, ‘न गोली न तलवार से, बंदा डरता है सिर्फ बापू की मार से’

[ad_1]

VIDEO: तीसरी क्लास के बच्चे का फिल्मी अंदाज, 'न गोली न तलवार से, बंदा डरता है सिर्फ बापू की मार से'

Innocent Little Boy Filmy Style: सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों से जुड़े वीडियोज खूब देखे और पसंद किये जाते हैं. कभी उनकी मासूमियत, तो कभी उनका हैरतअंगेज टैलेंट लोगों के होश उड़ा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी इस क्यूट से बच्चे के फैन हो जाएंगे. आपको फिल्म तिरंगा में अभिनेता राजकुमार का एक फेमस डायलॉग तो याद ही होगा, जिसने सिनेमा जगत में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. वीडियो में बच्चा वही डायलॉग बोलते हुए यूजर्स का दिल जीत रहा है.

यह भी पढ़ें

वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा अपना नाम विवेक कुमार बता रहा है, जिसकी उम्र 9 साल बताई जा रही है. वीडियो में आगे बच्चा बता रहा है कि, वह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है, जहां के एक प्राइवेट स्कूल के तीसरी क्लास का वह छात्र है. वीडियो में बच्चा अभिनेता राजकुमार का एक फेमस डायलॉग उन्हीं के अंदाज में बोलता नजर आ रहा है. बच्चा कहता है कि, ‘न गोली से न तलवार से, बंदा डरता है तो बापू की मार से डरता है.’ इस वीडियो को देख यूजर्स अभिनेता राजकुमार से इस लड़के की तुलना कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

       

फिल्मी डायलॉग बोलते समय बच्चे के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं, जिसे देखकर आप भी बच्चे के अंदाज पर फिदा हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि, बच्चा भविष्य में सीएम बनना चाहता है और प्रदेश के क्राइम को खत्म करना चाहता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 15K व्यूज मिल चुके हैं.

Featured Video Of The Day

NDTV के पत्रकार सुशील महापात्र की Award winning डाक्यूमेंट्री “मुझे घर जाना है” आप भी देखिए

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *