[ad_1]
Man Calling For Dubki In River 10 Rupees : ठंड के इस मौसम में जहां रजाई से निकलने का मन नहीं करता, वहीं नहाने का नाम लेना भी जैसे गुनाह हो गया है. आपको ये लाइन्स अतिशयोक्ति टाइप की लग रही होंगी लेकिन यकीन मानिए, ठंड तो है अभी बहुत. इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक आदमी 10 रुपये में पुण्य की डुबकी लगाने की बात कर रहा है. वायरल वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है, और इसमें नजर आ रहा शख्स 10 रुपये में आपके नाम की डुबकी लगाने की बात कह रहा है. यानी, बस 10 रुपये दीजिए, आपको पानी में जाने की जरूरत नहीं, वह आपके नाम की डुबकी लगाएगा, और उसका पुण्य सिर्फ आपको मिलेगा!
[ad_2]
Source link