[ad_1]
बिहार के दरभंगा में निगरानी विभाग (Vigilance Department) की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के दो अधिकारियों को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारियों में कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार और क्लर्क रिंकू कुमारी शामिल हैं.
निगरानी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार विभागीय काम करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को मौके पर पहुंची और दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई के दौरान निगरानी विभाग से डिप्टी एसपी पवन कुमार व डिप्टी एसपी रीता सिन्हा, डिप्टी एसपी अभिजीत कौर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार जयसवाल शामिल थे.
निगरानी ने बैंक कर्मी को भी किया गिरफ्तार
वहीं इससे पहले निगरानी की टीम ने दरभंगा में एक ओर कार्रवाई करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया धर्मपुर के शाखा प्रबंधक गुड्डू रजक को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गुड्डू रजक पर नाबार्ड प्रायोजित योजना में लोन देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है. निगरानी विभाग की टीम दोनों ही मामलों में आरोप से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.
Also Read: बिहार में भ्रष्टाचार रोकने के लिए नया कानून ला रही नीतीश सरकार, जानिए क्या है तैयारी
[ad_2]
Source link