Vikasnagar: ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी…रस्सी के सहारे तीसरे फ्लोर में पहुंचे चोर, ऐसे दिया घटना को अंजाम

[ad_1]

Theft worth lakhs in jewelery shop Selakui vikasnagar

ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



राजधानी देहरादून के विकासनगर स्थित सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस पिकेट के पास एक ज्वेलरी शॉप से चोर लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह दुकान में फोन का चार्जर लेने गए दुकान मालिक ने जब देखा तो घटना की सूचना पर पुलिस को दी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सुबह 9:40 पर सेलाकुई चौक स्थित दिनेश ज्वेलर्स के संचालक मयंक सिंधी अपने फोन का चार्जर लेने के लिए अपनी ज्वेलरी शॉप में पहुंचे। दुकान के बाहर तीसरे फ्लोर तक एक रस्सी लटक थी। जब उन्होंने दुकान का शटर खोला तो अंदर सारा सामान और दीवार का मलबा बिखरा पड़ा था। तिजोरियों में बड़े छेद हो रखे थे। वहीं दुकान में रखी सोने-चांदी की लाखों की ज्वेलरी गायब थी। 

गैस कटर से छेद कर ज्वेलरी निकाली

दुकान संचालक की सूचना पर सेलाकुई थाना प्रभारी शैंकी कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को एक बड़ा, एक छोटा सिलिंडर, गैस कटर, सबल और हथोड़ा मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश सबसे पहले तीसरी फ्लोर की सेक्शन विंडो का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। उसके बाद एक के बाद एक तीन दरवाजे काटकर नीचे दुकान तक पहुंचे। चोरों ने दुकान का पीछे का हिस्सा और रेस्ट रूम सब्बल और हथौड़े से तोड़ा। दुकान की तिजोरियों में गैस कटर से छेद कर ज्वेलरी निकाली। डिस्प्ले काउंटर में रखी ज्वेलरी भी निकाली।

ये भी पढ़ें…Silkyara Tunnel:  हादसे के 38 दिन बाद निर्माण का काम दोबारा शुरू, अब केवल 480 मीटर बची हुई है सुरंग

उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले ही सीसीटीवी कैमरा की तार काट दी थी और जाते समय डीवीआर भी लेकर चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। बताया कि जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *