VIRAL: अरबों की मालकिन और ब्रिटिश पीएम की सास पद्मश्री सुधा मूर्ति ने सड़क पर क्यों बनाया खाना?

[ad_1]

Sudha Murthy Simplicity Goes Viral: इंफोसिस (Infosysy) के फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की पत्नी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास (British PM Rishi Sunak Mother-in-Law) पद्मश्री सुधा मूर्ति (Padmashri Sudha Murthy) की पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता, लेखिका, प्रेरक वक्ता के तौर पर भी है. लेकिन उनकी सादगी उनकी सबसे बड़ी पहचान है. अरबों की संपत्ति होने के बावजूद सुधा मूर्ति बड़ी सादगी भरा जीवन जीती हैं. आजकल उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह साधारण साड़ी पहनकर, सड़क किनारे जमीन पर बैठकर, मिट्टी के चूल्हे और बर्तन में खाना बनाती नजर आ रही हैं. उनकी सादगी देखकर हर कोई हैरान है.

सुधा मूर्ति ने पोंगल उत्सव के लिए बनाया खाना

वायरल हो रही तस्वीर में सुधा मूर्ति सड़क किनारे आम लोगों के बीच बैठकर मिट्टी के बर्तन में पोंगल उत्सव के लिए खाना बना रहीं हैं. केरल स्थित तिरुवनंतपुरम के अट्टुकल भगवती मंदिर में पोंगल उत्सव के दौरान सुधा मूर्ति भी आम महिलाओं के बीच शामिल हुईं. इस दौरान जमीन पर बैठकर पोंगल बना रही सुधा मूर्ति को पहले तो कई लोग पहचान ही नहीं पाए. लेकिन जब जाना, तो हैरान रह गए. अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति का रिश्ता देश-विदेश के कई ताकतवर और संपन्न लोगों से है, लेकिन उन्होंने अपनी सादगी और सौम्यता से अलग ही पहचान बनायी है. सादगी की मूरत, सुधा मूर्ति की तस्वीर पर तारीफ में लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *