[ad_1]
छोटे बच्चे ने अपने मुंह से निकाली यामाहा आरएक्स 100 की आवाज
दरअसल, सोशल मीडिया में यामाहा आरएक्स 100 की आवाज इन दिनों बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन मजे की बात है कि यह आवाज यामाहा आरएक्स बाइक से नहीं, बल्कि एक छोटे बच्चे ने अपने मुंह से निकाली है. क्यों? चौंक गए न! यह जान कर हम भी ऐसे ही चौंके थे. लेकिन सोशल मीडिया पर बच्चे ने व्रूम – व्रूम की ऐसी आवाज निकाली है, जो आप सुनते ही रह जाएंगे. बहुत हद तक मुमकिन है कि आपने भी अपने बचपन में (या कभी-कभार अभी भी) ऐसी आवाज जरूर निकाली होगी.
[ad_2]
Source link