Vishwanath Dham: बाबा को चढ़ाया गया 400 ग्राम का रत्न जड़ित सोने का मुकुट, सोने के बेलपत्र ने बढ़ाई शोभा

[ad_1]

Vishwanath Dham: A gold crown studded with gems weighing 400 grams was offered to Baba

बाबा को चढ़ाया गया 400 ग्राम का रत्न जड़ित सोने का मुकुट
– फोटो : संवाद

विस्तार


बाबा विश्वनाथ को रत्न जड़ित सोने का मुकुट चढ़ाया गया। मुकुट का वजन लगभग चार सौ ग्राम से अधिक है। श्री पराशर वैदिक आगम वेद शास्त्र परिषद हैदराबाद की ओर से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के स्थापना दिवस के पूर्व सामवेद सनमुख शर्मा महाराज ने शुक्रवार की दोपहर में सोने का मुकुट बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया।

शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दोपहर की भोग आरती से पूर्व हुए आयोजन में चांदी की थाल, कलश, कटोरी के अलावा सोने का बेलपत्र और रत्न जड़ित सोने का मुकुट चढ़ाया गया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से यह दान बैकुंठ चतुर्दशी के दिन होने वाले स्थापना दिवस से पूर्व किया गया है। इसके अलावा संस्था की ओर से शनिवार को पूजन व अभिषेक भी किया जाएगा। रविवार को स्थापना दिवस पर मंदिर में बाबा विश्वनाथ को तुलसी के पत्ते से सहस्त्रार्चन किया जाएगा। इसके साथ ही विद्वत गोष्ठी और वैदिक ब्राह्मण मंगलाचरण भी होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *