[ad_1]
Vivo Mobiles: स्मार्टफोन कंपनी वीवो प्रीमियम सेगमेंट में एक्स90 सीरीज के स्मार्टफोन बाजार में पेश करनेवाली है. कंपनी ने बताया कि भारत में बन रहे (मेड इन इंडिया) इस सीरीज के स्मार्टफोन से कंपनी को इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी. कंपनी के एक सीनियर ऑफिशियल ने पीटीआई भाषा को बताया, एक्स90 सीरीज के स्मार्टफोन- दो स्मार्टफोन- एक्स90 और एक्स90 प्रो 26 अप्रैल को बाजार में पेश होने वाले हैं. कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन से मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा.
[ad_2]
Source link