[ad_1]

फिलहाल राहत है…
विस्तार
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में अभी गर्मी से राहत रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इन क्षेत्रों में फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है।
अगले पांच दिनों में 2 से 4 डिग्री तक पारा चढ़ सकता है, इसके बावजूद अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे ही रहने का अनुमान है। हालांकि, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत पूर्व, मध्य और दक्षिण के राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है और कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है।
बारिश के कारण हादसों में कई की मौत : मूसलाधार बारिश के कारण हुए हादसों में महाराष्ट्र के औरंगाबाद और नागपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है और कर्नाटक में चार लोगों की जान चली गई है।
लू की आशंका नहीं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है। इस दौरान देश के ज्यादातर उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्से में धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि हो सकती है और 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है।
[ad_2]
Source link