Weather: बारिश-ओलावृष्टि से पांच डिग्री गिरा देहरादून का तापमान, शुक्रवार को बंद रहेंगे दून-पौड़ी के स्कूल

[ad_1]

Dehradun weather temperature dropped by five degrees schools up to class 8 will remain closed on Friday

स्कूल बंद
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार


बारिश और ओलावृष्टि से दून का अधिकतम तापमान पांच डिग्री की गिरावट के साथ 16.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। जिसके चलते ठंड का अहसास कम हुआ। उधर दो फरवरी को दून का अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने के आसार हैं।

देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। दोपहर करीब एक बजे के बाद शहर भर में हुई मूसलाधार बारिश से ठंड बढ़ गई। करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। जिसके चलते कई जगह जलभराव की स्थिति भी बनी।

उत्तराखंड में बर्फबारी की 10 तस्वीरें: सफेद चादर में लिपटे पर्यटन स्थल, मसूरी से नैनीताल तक दिखे मनमोहक नजारे

बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते 24 घंटे में रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक 15.7 एमएम बारिश हुई। जबकि सबसे कम अल्मोड़ा में 0.5 एमएम बारिश हुई। दून में 8.4 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 314 फीसदी अधिक है।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *