Weather Bihar : अब आया सावन झूम के; जानिए, किन जिलों में अब अच्छी बारिश और कहां वज्रपात को लेकर किया गया अलर्ट

[ad_1]

Bihar ka mausam in bihar weather updates, patna weather and rain in patna today with thunderstorm alert

पटना के राजीव नगर इलाके में बारिश हुई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के कई इलाकों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पटना, सारण, शिवहर, अरवल, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, रोहतास, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, मुंगेर, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, जमुई, कटिहार, गया, लखीसराय, नवादा, पूर्णिया और शेखपुरा समेत कई इलाकों बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील है कि वह सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे न रहे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें। 

रविवार शाम से ही रुक-रुककर हो रही बारिश

इधर, पटना के कई इलाकों में रविवार शाम 5 बजे से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। सोमवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम के अनुसार, सोमवार को दिनभर पटना में बारिश होती रहेगी। करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज होगी। इधर, लगातार बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत तो जरुर मिली है लेकिन पटना नगर निगम की पोल भी फिर से खुल गई। राजधानी के कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति है। नाले फुल हो गए हैं। रोड पर जलजमाव से लोग परेशान हैं। लोगों का कहा है कि पटना नगर निगम जलजमाव की समस्या को गंभीरता से ले और जलनिकासी की व्यवस्था करवाए।

खबर अपडेट हो गई है…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *