[ad_1]

वाराणसी में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्वांचल समेत पूरे उत्तर भारत में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। वाराणसी में भी सुबह से चमक-गरज के साथ बूंदाबांदी जारी है।
बदले मौसम से एक बार फिर किसान चिंता में पड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- Weather Update: वाराणसी में एक बार फिर सुहाने मौसम के लिए हो जाएं तैयार, जानें क्या है IMD की भविष्यवाणी
बारिश से कई जगह पेड़ भी टूटकर सड़कों पर आ गए हैं जिससे यातायात बाधित हो गया। मौसम विभाग ने बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 मार्च की सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदला मौसम रंग दिखाएगा। 31 मार्च को पूरा प्रदेश बारिश से तरबतर होने के आसार हैं। दो अप्रैल से फिर मौसम खुलेगा।
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ही मौसम में बदलाव दिख रहा है। एक अप्रैल तक तेज हवा के साथ ही बूंदाबांदी के भी आसार हैं। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता हैं। हालांकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ में आज सुबह तेज बारिश हुई। pic.twitter.com/EQAZM9pwcE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
[ad_2]
Source link