[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर…
– फोटो : ANI
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। इस कारण से सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता 50 मीटर तक रह गई। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुआ। फरवरी के आखिरी सप्ताह में गर्म दिनों के बाद इस तरह के कोहरे ने लोगों को हैरान कर दिया है। आज सवेरे भी कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन-चार दिन से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 55 साल में सोमवार का दिन तीसरा बार सबसे गर्म दिन रहा था। जब तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अमूमन 22 से 28 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच रहता है। मौसम विभाग की मानें तो कोहरे की चादर और तापमान में मामूली गिरावट एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई। इसी कारण से यह मौसम में बदलाव हुआ।
एनसीआर में फरीदाबाद सबसे गर्म
एनसीआर में फरीदाबाद सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ,जबकि नोएडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रहा। गाजियाबाद में 28.6 व 16.4 दर्ज हुआ। गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 27.7 व न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
दो-तीन बाद फिर से बढ़ने लगेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है। दो से तीन दिन बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू होगी।
धुंध से विमानों के संचालन पर असर पड़ने के आसार
बुधवार को धुंध की वजह से एयरपोर्ट से विमानों का संचालन पर असर पड़ा। इसे देखते हुए विमान संचालन करने वाली कंपनियों ने भी यात्रियों को सचेत किया है कि मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए विमान का पता करके ही एयरपोर्ट पहुंचे, क्योंकि विमान देरी से संचालित हो सकती है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक बयान जारी कर कहा है कि उड़ान सेवा बाधित हो सकती है। अपनी उड़ान के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करके ही एयरपोर्ट पहुंचें। हालांंकि, यह भी कहा कि बुधवार को सभी उड़ानें सामान्य रहीं।
[ad_2]
Source link